कोरोनाः एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अधर में - प्रेस रिव्यू
BBC
एक मई से 18 से 44 साल के लोगों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेश शुरू हो गया है, मगर क्या सबको मिल पाएगा इस दिन से टीका. अख़बारों की प्रमुख सुर्खियां.
केंद्र सरकार ने बीते सप्ताह ही देश में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का एलान किया था. तीसरे चरण के तहत 18 साल और अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगना है. जिसके लिए 28 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. लेकिन केंद्र सरकार की ये घोषणा सभी राज्यों में पूरा होती नहीं दिख रही है. टीके की कमी को लेकर कई राज्यों ने तीसरे चरण के टीकाकरण को टाल दिया है. टीकों की आपूर्ति में कमी और अनुपलब्धता का हवाला देते हुए महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने टीकाकरण को टाल दिया है. दैनिक हिंदुस्तान की ख़बर के अनुसार, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य में लॉकडाउन प्रतिबंधों को बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा राज्य के पास टीकों की पर्याप्त खुराक़ भी नहीं. ऐसे में एक मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण नहीं हो सकेगा. महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 63 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए थे और क़रीब एक हज़ार लोगों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान सरकार का कहना है कि उन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट को 3.75 करोड़ डोज़ का ऑर्डर दिया है लेकिन ये वैक्सीन उन्हें कब तक मिलेंगी यह स्पष्ट नहीं है. साथ ही केंद्र से भी पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिल पा रही है. ऐसी स्थिति में राज्य में एक मई से कोरोना का टीकाकरण शुरू नहीं किया जा सकेगा.More Related News