)
कॉकपिट नहीं, आंखों में दिखती जंग! ये फाइटर जेट पायलट को बनाते हैं आयरन मैन; हेलमेट देता दुश्मन की लोकेशन
Zee News
Helmet Mounted Display System: दुनिया लगातार नई तकनीकों के विकास में आगे बढ़ रही है. आज के समय में फाइटर जेट्स किसी भी युद्ध में बड़ी भूमिका निभाते हैं. किसी भी लड़ाई को निर्णायक मोड़ पर ले जाने मे ये काफी मदद करते हैं. इनके अंदर बैठने वाले इंसान अब सिर्फ पायलट नहीं रहे बल्कि आयरन मैन बन चुके हैं.
Helmet Mounted Display System: आज के समय में फाइटर जेट को पायलट की सुरक्षा के हिसाब से डिजाइन किया जाता है. आज के समय में Helmet Mounted Display System (HMDS) जैसी एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसकी मदद से उड़ान के समय सारी जानकारियां सीधे पायलट के हेलमेट के वाइजर पर दिखाई देती हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे फाइटर जेट्स के बारे में बताएंगे जिसमें यह टेक्नोलॉजी मौजूद है. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .
