
कैसे की जा सकती है Cervical कैंसर की रोकथाम, WHO की नई गाइडलाइन
The Quint
Cervical Cancer Screening, Cause, Symptoms, Prevention, Treatment, Guidelines by WHO: पिछले साल 2020 में 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर हुआ और लगभग 3 लाख 42 हजार महिलाओं की इससे मौत हुई. सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम कैसे की जा सकती है?
पिछले साल 2020 में 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) हुआ और लगभग 3 लाख 42 हजार महिलाओं की इससे मौत हो गई.सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय (uterus) के निचले हिस्से में होता है जो योनि (vagina) में खुलता है; जिसे गर्भाशय ग्रीवा (cervix) कहा जाता है. यह तब होता है, जब गर्भाशय ग्रीवा में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ती हैं और नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं.सर्वाइकल कैंसर का रेगुलर स्क्रीनिंग टेस्ट और फॉलो अप के जरिए पता लगाया जा सकता है और सही समय पर इसका पता चलना, इलाज आसान बना देता है.सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और ह्यूमन रिप्रोडक्शन प्रोग्राम (HRP) की ओर से सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग की नई गाइडलाइन जारी की गई है. मुख्य रूप से इसमें पैप स्मीयर टेस्ट की बजाए HPV-DNA टेस्ट को प्राथमिकता देने की सलाह दी गई है.सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए WHO की रणनीतिवैश्विक स्तर पर 70% महिलाओं की सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) बीमारियों के लिए हाई-परफॉर्मेंस टेस्ट के साथ नियमित जांच की जानी चाहिए.इनमें पॉजिटिव स्क्रीनिंग टेस्ट वाली कम से कम 90% महिलाओं को उचित उपचार मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इसके साथ ही ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) के खिलाफ 90% एलिजिबल लड़कियों का टीकाकरण.WHO के मुताबिक इस वैश्विक रणनीति को लागू करने से अगले 100 वर्षों में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से 6.2 करोड़ से अधिक मौतों को रोका जा सकता है.ADVERTISEMENTसर्वाइकल स्क्रीनिंग टेस्ट: पैप स्मीयर और HPV DNA टेस्टनई गाइडलाइन में सर्वाइकल स्क्रीनिंग के लिए WHO के अनुशंसित तरीकों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव शामिल हैं.विशेष रूप से, यह 'पैप स्मीयर' की बजाए एचपीवी डीएनए आधारित टेस्ट की सिफारिश करता है, वर्तमान में प्री-कैंसर का पता लगाने के लिए दुनिया भर सबसे अधिक 'पैप स्मीयर' का इस्तेमाल किया जाता है.HPV-DNA टेस्टिंग HPV के हाई-रिस्क स्ट्रेन का पता लगाता है, जो गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का कारण बन सकते हैं.ये टेस्ट हाई-रिस्क वाले कार्सिनोजेनिक HPV जीनोटाइप के एक समूह की पहचान करते हैं, जिसमें आमतौर पर 14 प्रकार (HPV 16, 18, 31, 33, 35, 39, 45, 51, 52, 56, 58 और 59, जो ग्रुप 1 कार्सिनोजेन्स हैं और HPV 66 और 68) शामिल हैं.वहीं पैप टेस्ट से, गर्भाशय ग्रीवा में उन असामान्य कोशिकाओं का पता लगाया जाता है, जो कि कैंसर में डेवलप हो सकती हैं.सर्वा...More Related News
