)
कैरिबियन में तबाही का तांडव! 33 KM प्रति घंटे की रफ्तार से सरक रहा 'इमेल्डा', स्कूल और दफ्तरों की छुट्टी
Zee News
Hurricane Imelda: US National Hurricane Center ने चेतावनी दी है कि इमेल्डा तूफान बहुत ही ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. बता दें कि यहां पर हवाओं की रफ्तार लगभग 150 किमी प्रति घंटा तक पहुंच चुकी है और यह तूफान तेजी से बरमूडा की ओर बढ़ता चला जा रहा है.
Hurricane Imelda: प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए इसानों को कई तरह के उपाय करने पड़ते हैं. इनसे भयानक तबाही मचती है और कई लोगों की जान तक चली जाती है. ऐसे में बरमूडा इन दिनों एक भयानक तूफान इमेल्डा के खतरे से जूझ हुआ दिख रहा है. तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण स्कूल, एयरपोर्ट और सरकारी दफ्तरों को बंद कर दिया गया है.
More Related News
