
कैप्टन अमरिंदर सिंह क्या पंजाब कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकते हैं
BBC
नवजोत सिंह सिद्धू ने वो कर दिया है जो अकाली दल भी नहीं कर सकी. लेकिन अब आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह बड़ी चुनौती बन सकते हैं.
अपने ही बुने जाल में बुरी तरह फंसने के बाद पंजाब कांग्रेस अब उस जाल को ख़ुद ही खोलने की कोशिश कर रही है.
इस बीच पार्टी ने एक तरफ़ अपना कीमती वक़्त खोया और अपनी छवि को ख़ुद ही नुक़सान पहुंचाया, तो दूसरी तरफ़ साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर सरकार बना सकने की संभावना को भी ख़तरे में डाल दिया है.
कांग्रेस हाई कमान के एक फ़ैसले के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए शर्मनाक़ स्थिति पैदा हो गई थी और उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला लिया.
इससे पहले कांग्रेस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कई विधायकों की मांग पर केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में पंजाब कांग्रेस के विधायकों की एक बैठक शनिवार को होनी है.
इस पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में मेरे नेतृत्व में कांग्रेस काम कर रही है और मुझे ही इसकी जानकारी नहीं दी गई.
