
केविन पीटरसन ने भारत के हालातों पर जताई चिंता, ट्वीट कर कहा 'ये समय बीत जाएगा आप सब सावधान रहें'
ABP News
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने महामारी से जूझ रहे भारत की स्थिति पर चिंता जताई है. केविन ने भारतीयों से सुरक्षित और सावधान रहने की अपील की है.
भारत वर्तमान में कोरोना की ऐसी मार झेल रहा है जिसे देख ना सिर्फ भारत के लोग डरे हुए हैं बल्कि विदेशी भी भारत की स्थिति को लेकर परेशान हैं. दुनिया के अलग अलग देशों से लोग भारत में सलामती की दुआ कर रहे हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में तबाही का ऐसा जाल बिछाया है जिससे निकल पाना मुश्किल साबित हो रहा है. देश के ज्यादातर सभी राज्यों मेें कोरोना अपने चरम पर है और हर दिन सैकड़ों जिंदगी निगल रहा है. लोगों की सुरक्षा के चलते राज्य सरकारों ने अपने अपने राज्य में लॉकडाउन लगा दिया है, जिससे कोविड की चेन को तोड़ा जा सके. साथ ही सभी राज्यों की सरकारों ने लोगों से बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. वहीं देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी लगातार चल रही है. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने ट्वीट कर भारत की स्थिति पर चिंता जताई है और लोगों से सावधान रहने को कहा है. दरअसल आईपीएल के दौरान पीटरसन कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे थे. केविन पीटरसन ने किया ट्वीटMore Related News
