
केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर राहुल गांधी को झटका, KPCC कार्यकारी समिति के सदस्य ने छोड़ा 52 साल का लंबा साथ
ABP News
KPCC कार्यकारी समिति के सदस्य बालचंद्रन ने कांग्रेस के राज्य नेतृत्व की कार्यशैली की आलोचना भी की. आरोप लगाया कि वे लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर स्पष्ट राजनीतिक रुख अपनाने में सक्षम नहीं है.
केरल के वायनाड में कांग्रेस और राहुल गांधी को झटका लगा है. कांग्रेस के सीनियर नेता और जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष पीवी बालचंद्रन ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी. उन्होंने आरोप लगाया कि सबसे पुरानी पार्टी देश में बीजेपी के उभार को रोकने में नाकाम रही है. वायनाड से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा सदस्य हैं.
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) की कार्यकारी समिति के सदस्य बालचंद्रन ने पार्टी के साथ अपने 52 साल के लंबे संबंध को खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों समुदाय कांग्रेस से दूर जा रहे हैं और लोग उस पार्टी के साथ खड़े नहीं होंगे जिसने अपनी दिशा खो दी है.
