
केरल अभिनेत्री यौन उत्पीड़न: जांच निलंबित करने की अभिनेता दिलीप की याचिका ख़ारिज
The Wire
अभिनेता दिलीप समेत दस लोगों पर आरोप है कि उन्होंने 17 फरवरी 2017 की रात एक फिल्म अभिनेत्री को कथित तौर पर बंदी बनाकर उन्हीं की कार में दो घंटे तक कथित तौर पर यौन शोषण किया और इसका वीडियो बनाया.
तिरुवनंतपुरमः केरल हाईकोर्ट ने एक अभिनेत्री के अपहरण और यौन शोषण से जुड़े 2017 के मामले में अपराध शाखा को जांच आगे बढ़ाने की अनुमति देने के खिलाफ दायर अभिनेता दिलीप की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी.
इस मामले में दिलीप कथित आरोपियों में से एक हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस कौसर ईडप्पागत की एकल पीठ ने जांच एजेंसी को जांच जारी रखने की अनुमति देते हुए कहा कि उन्हें 15 अप्रैल तक जांच पूरी होनी होगी.
इस सनसनीखेज मामले में सुनवाई कोच्चि की विशेष अदालत में हो रही है. इससे पहले अभियोजन पक्ष ने मामले में फिल्म निर्देशक बालचंद्रकुमार का नाम सामने आने के बाद मामले की जांच की मांग की थी.
