
केमिकल नहीं इन घरेलू नुस्खों से हटाएं बच्चे के शरीर से बाल, फिर देखें कमाल
Zee News
शिशु के शरीर पर बाल उसके माता-पिता के जींस पर निर्भर करते हैं. कुछ घरेलू तरीकों या नुस्खों की मदद से शिशु के शरीर के बालों को हमेशा के लिए हटाया जा सकता है. आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में.
Home Remedies: नवजात बच्चों के शरीर पर बाल होते हैं, किसी बच्चे के बहुत कम तो किसी के बहुत ज्यादा होते हैं. हम अक्सर सुनते भी आए हैं और अपने घरों में देखते भी बच्चों के शरीर पर मालिश की जाती है. शरीर से रोएं यानी की बाल को हटाने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाए जाते रहे हैं. नवजात शिशुओं की स्किन बहुत सॉफ्ट होती है, इसलिए इन पर बाहर के प्रोडक्ट्स यूज नहीं कर सकते. यदि घरेलू तरीकों से शिशु के शरीर के बाल साफ कर दिए जाएं तो उसे आगे चलकर परेशानी नहीं होती है. शिशु के शरीर पर बाल उसके माता-पिता के जींस पर निर्भर करते हैं. कुछ घरेलू तरीकों या नुस्खों की मदद से शिशु के शरीर के बालों को हमेशा के लिए हटाया जा सकता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं इन तरीकों के बारे में.More Related News
