)
केक काटने से पहले आप भी बुझाते हैं कैंडल? जानें इस परंपरा का इतिहास और इसके नुकसान
Zee News
क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर बर्थडे केक को काटने से पहले उसमें कैंडल क्यों लगाते हैं और इस कैंडल को हम क्यों अपनी फूंक से बुझाते हैं? वहीं ऐसा करना हमारे लिए कैसे परेशानी का कारण बन सकता है?
नई दिल्ली: हम सभी लोग आमतौर पर केक काटकर अपना हैप्पी बर्थडे मनाते हैं. इसके लिए हम सबसे पहले अपने बर्थडे केक को खूब सारे कैंडल से सजाते हैं और फिर उसे फूंक से बुझाकर अपना केक काटते हैं. केक को इस तरह से काटने की परंपरा आज से नहीं बल्कि कई सालों से चली आ रही है. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर बर्थडे केक को काटने से पहले उसमें कैंडल क्यों लगाते हैं और इस कैंडल को हम क्यों अपनी फूंक से बुझाते हैं?
More Related News
