
केंद्र ने कहा- कई राज्यों में कोरोना के ग्राफ में आ रही गिरावट, पर 382 जिलों में संक्रमण दर अब भी 10 फीसदी से ज्यादा
ABP News
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी. के. पॉल ने स्पष्ट किया कि बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं का भी टीकाकरण कराया जा सकता है.
नई दिल्ली: देश के अधिकतर हिस्से में कोविड-19 की स्थिति में स्थिरता आ रही है, लेकिन इस लहर से लड़ाई में अभी लंबा सफर तय करना है, क्योंकि संक्रमण की दर 382 जिलों में अब भी 10 फीसदी से ऊपर है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी. के. पॉल ने कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों पर पाबंदियां लगाकर और कंटेनमेंट ज़ोन और देखभाल के उपायों को अपनाकर भारत इस महामारी पर अभी तक लगाम कसने में सफल रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘देश के बड़े हिस्से में महामारी की स्थिति में सुधार आ रहा है, संक्रमण की दर और उपचाराधीन मामलों की संख्या कम हो रही है और मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ रही है. यह भी देखा जा रहा है कि दूसरे राज्यों में बढ़ोतरी भी हुई है, इसलिए यह मिला-जुला परिदृश्य है लेकिन इस लहर से निपटने में हमें लंबा सफर तय करना है और यह भी सुनिश्चित करना है कि हम जो कदम उठाते हैं, उनमें कोई ढिलाई नहीं हो.’’More Related News
