
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- ब्लैक फंगस के इलाज के लिए उठाए गए हैं सभी आवश्यक कदम
ABP News
अश्विनी चौबे ने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज और रोकथाम में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्यों के संपर्क में अधिकारी हैं.
पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि ब्लैक फंगस के उपचार, रोकथाम व जागरूकता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्यों के संपर्क में अधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को एम्फोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 30,100 शीशियां आवंटित की गई हैं. बिहार के बक्सर के सांसद चौबे ने कहा कि बिहार को भी अतिरिक्त 500 शीशियां आवंटित की गई हैं. उन्होंने कहा कि बिहार को अभी तक विभिन्न चरणों में 3250 शीशियां आवंटित की जा चुकी हैं. उन्होंने कहा, "रोगियों की संख्या के अनुसार आवंटन किया जा रहा है. इस इंजेक्शन के उत्पादन को भी बढ़ाया गया है. इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. नियमित रूप से सभी आवश्यक पहलुओं पर चर्चा हो रही है. राज्यों में रोगियों की संख्या के अनुसार लगातार आवंटन किया जा रहा है."More Related News
