
केंद्रीय मंत्रिमंडल में JDU को चाहिए जगह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने NDA सामने रखी ये मांग
ABP News
जेडीयू सुप्रीमो आरसीपी सिंह ने कहा, ' केंद्रीय मंत्री मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा हमने भी सुनी है. जेडीयू भी एनडीए गठबंधन का सहयोगी है. ऐसे में जब भी विस्तार हो मंत्रिमंडल में जेडीयू को हिस्सेदारी मिलनी ही चाहिए.'
पटना: बिहार में सियासी घमाशान जारी है. एनडीए घटक दल के नेता आपस में ही उलझे हुए हैं. खासकर बीजेपी और हम पार्टी के बीच तल्खियां बीते कुछ दिनों में बढ़ गईं हैं. दोनों पार्टी के नेता इशारों-इशारों में एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसी सियासी गहमागहमी के बीच जेडीयू ने एनडीए के सामने ऐसी मांग रख दी है, जिससे सूबे के राजनीतिक पारा और चढ़ गया है. जेडीयू को कैबिनेट में चाहिए जगहMore Related News
