
कुपवाड़ा में शहीद सब इंस्पेक्टर के जनाजे में उमड़ी भीड़, आतंकियों ने पीछे से गोली मारकर कर दिया था शहीद
ABP News
सुरक्षाबल लगातार आतंकियों पर नकेल कस रहे हैं जिससे आतंकियों में खलबली है. शहीद सब इंस्पेक्टर के जनाजे में जुटी भीड़ अब एलान है आतंकियों को घाटी में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद सब इंस्पेक्टर अरशद अहमद के जनाजे में भारी भीड़ उमड़ी. सुपुर्द-ए-खाक में जुटी भीड़ जम्मू कश्मीर पुलिस के जांबाज सब इंस्पेक्टर अरशद अशरफ मीर की शहादत से गमजदा है, जिन्हें आतंकियों ने कायरों की तरह पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी थी. श्रीनगर के खानयार इलाके में रविवार को एक आतंकवादी ने बेहद करीब से गोली मारकर एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी थी. जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह के यह कहने के बावजूद कि हमलावर की पहचान कर ली गयी है और जल्दी ही उसे न्याय की जद में लाया जाएगा. इस घटना को लेकर लोग बहुत गुस्से में हैं.More Related News
