
कुणाल घोष से राजीब बनर्जी ने की मुलाकात, बीजेपी छोड़ TMC में शामिल होने की अटकलों के बीच दिया ये बयान
ABP News
बीजेपी के नेता राजीब बनर्जी ने टीएमसी के नेता कुणाल घोष के आवास पर मुलाकात की है. वहीं सब्यसाची दत्त ने कहा कि मैं टीएमसी में शामिल हो रहा हूं यह सिर्फ अटकलें हैं. न मैंने कुछ कहा है न टीएमसी की ओर से कुछ कहा गया है.
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राजीब बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता कुणाल घोष से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे. मुलाकात को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि वह टीएमसी में शामिल हो सकेत हैं. अटकलों को लेकर उन्होंने कहा कि मैं कुणाल घोष से सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात के लिए आया था. इस मुलाकत पर किसी भी तरह की राजनीति न की जाए. राजीब बनर्जी ने कहा, ''मैं कुणाल घोष से मिलने उनके घर पहुंचा. इसका राजनीतिक मतलब न निकाला जाए. मैं सिर्फ उनसे शिष्टाचार मुलाकात के लिए उनके आवास पर गया था.''More Related News
