
'कुछ सांसद...' : ट्विटर और संसदीय समिति के बीच हुई बातें मीडिया में आने पर भड़के शशि थरूर
NDTV India
आईटी मामले पर संसदीय समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने कहा कि संसदीय समिति के नियमों में यह स्पष्ट हैं कि कार्यवाही गोपनीय है और इसे प्रेस के साथ साझा नहीं किया जाना चाहिए. फिर भी कुछ सांसद यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं कि उनके वर्जन को व्यापक रूप से रिपोर्ट किया गया है.
नए आईटी कानूनों को लेकर सरकार और ट्विटर के मध्य गतिरोध के बीच आईटी से जुड़े मामलों पर संसदीय समिति ने शुक्रवार को ट्विटर इंडिया के अधिकारियों को तलब किया. इस समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद शशि थरूर है. समिति ने कहा कि कंपनी को भारतीय आईटी कानूनों और नियमों का पालन गंभीरता से करना होगा. अब शशि थरूर ने बैठक को लेकर मीडिया में आई खबरों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. थरूर ने कहा कि नियमों में यह स्पष्ट है कि समिति की कार्यवाही को प्रेस के साथ साझा नहीं किया जाना चाहिए.More Related News
