
किस वजह से अपने दोनों बच्चों को लेकर Asha Bhosle को छोड़ना पड़ा था पति का घर
ABP News
बी आर चोपड़ा की फिल्म 'नया दौर' से आशा भोसले को हिंदी सिनेमा में अपार सफलता मिली, लेकिन जैसे-जैसे उन्हें प्रोफेशनल लाइफ में सफलता मिल रही थी वैसे-वैसे पर्सनल लाइफ पीछे छूटती जा रही थी...
अपने करियर के शुरुआती दौर में सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) को काम तो मिल रहा था लेकिन वो ज्यादातर लो बजट गीत हुआ करते थे. 16 साल की छोटी सी उम्र में अपने करियर को लेकर आशा भोसले ने काफी संघर्ष किया. इसी दौरान आशा को बड़ी बहन लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपत राव भोसले से प्यार हो गया. परिवार के खिलाफ जाकर आशा जी ने खुद से कई साल बड़े गणपत राव से शादी कर ली. उस वक्त गणपत राव की महीने की कमाई 100 रुपये थी. A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle)More Related News
