)
किस भारतीय रेलवे स्टेशन का नाम है सबसे लंबा? इस राज्य के सीएम से है कनेक्शन
Zee News
Station with the Longest Name: चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित पुरात्ची थलाइवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन भारत के किसी भी रेलवे स्टेशन के सबसे लंबे नाम का रिकॉर्ड रखता है. स्टेशन के नाम में 57 अक्षर हैं, जो इसे सभी भारतीय रेलवे स्टेशनों में यूनिक बनाता है.
Puratchi Thalaivar: भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है, जो देश भर के शहरों, कस्बों और गांवों को जोड़ता है. इसकी कई अनूठी विशेषताओं में दिलचस्प और अक्सर लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन हैं जो ध्यान आकर्षित करते हैं. कुछ स्टेशन के नाम उस क्षेत्र के इतिहास या स्थानीय भाषा को दर्शाते हैं, जो उन्हें वास्तव में खास बनाता है. ऐसा ही एक स्टेशन भारत में सबसे लंबे स्टेशन के नाम का रिकॉर्ड रखता है.

RV Lakshya drone: हैदराबाद स्थित Raghu Vamsi ग्रुप के ARROBOT डिवीजन ने रक्षा क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाते हुए 'RV Lakshya' नाम का एक स्वदेशी जेट-पावर्ड टारगेट ड्रोन लॉन्च किया है. यह ड्रोन खास तौर पर भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के अभ्यास के लिए बनाया गया है. यह हवा में बिल्कुल एक असली दुश्मन के लड़ाकू विमान या मिसाइल की तरह उड़ता है, ताकि हमारी सेनाएं अपनी मिसाइलों और हथियारों का सटीक निशाना लगा सकें.

बिजली की रफ्तार से फाइटर जेट गिरफ्तार! अरेस्टिंग केबल से होता है यह कमाल; टूट जाए वायर तो क्या होगा?
Fighter jet Arresting Wire: फाइटर जेट को लैंड करने और उड़ान भरने के लिए कम से कम 500 मीटर के रनवे की जरूरत होती है, लेकिन एयरक्राफ्ट कैरियर पर फाइटर जेट 150 से 200 मीटर के रनवे पर लैंड कर जाता है. यह लैंडिंग अरेस्टिंग केबल से होती है, हवा से बात करने वाले फाइटर जेट को एक सेकेंड में जाम कर देता है.

AMCA Mark-2 Engine: भारत को AMCA फाइटर जेट के लिए सैफ्रान एक ऐसा इंजन देगा, जो AMCA मार्क-2 में फिट बैठ जाए. यह एक ऐसा ताकतवर इंजन होगा, जो बिना आफ्टरबर्न सूपरक्रूज उड़ान भरेगा. इस इंजन का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब भी भारत 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट बनाएगा तो इसी इंजन को अपग्रेड करके इस्तेमाल कर सकता है.

Bharat Ki Udaan 2.0: देश की राजधानी दिल्ली में जी भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत की उड़ान 2.0 में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था व सुधार के किए जा रहे प्रयासों पर मुखर होकर बातचीत की. साथ ही बताया कि कैसे गांव के सहयोग से ड्रग्स माफियाओं पर पंजाब सरकार शिकंजा कस रही है.









