)
किस देश में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल? एक कप चाय की कीमत में खरीद लेंगे 4 लीटर तेल!
Zee News
दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां पेट्रोल की कीमतें बेहद कम हैं. इसकी वजह है वहां की सरकार द्वारा दी जाने वाली भारी सब्सिडी और तेल का विशाल भंडार. इस नीति के कारण आम जनता को राहत मिलती है और पेट्रोल की कीमतें कई देशों के मुकाबले बहुत सस्ती होती हैं.
जब भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ती हैं, तो आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ता है. भारत जैसे देशों में जहां तेल की कीमतें लगातार बढ़ती रहती हैं, वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां आप एक कप चाय की कीमत में 4 लीटर खरीद सकते हैं. यह देश कोई और नहीं, बल्कि ईरान है, जो दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों में से एक है. आइए जानते हैं कि ईरान में पेट्रोल इतना सस्ता क्यों है, और इसके पीछे की वजह क्या है.
More Related News
