
किसान महापंचायत के लिए मुजफ्फरनगर में मंच तैयार, जुटी भारी भीड़
The Quint
Muzaffarnagar Mahapanchayat: मुजफ्फरनगर में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की महापंचायत जारी, उमड़ी भारी भीड़, देखें प्रदर्शन स्थल की तस्वीरें. Heavy crowd have gathered in Muzaffarnagar for Kisan Mahapanchayat called to oppose farm laws.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हजारों की संख्या में किसानों ने जुटना शुरू कर दिया है. पिछले नौ महीने से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज मुजफ्फरनगर में महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) बुलाई है. ये 'किसान महापंचायत' मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में बुलाई गई है. सुबह से ही बड़ी संख्या में किसानों ने मैदान पर जुटना शुरू कर दिया है.कहा जा रहा है कि 33 यूनियनों के 25 हजार किसान इस महापंचायत का हिस्सा बनेंगे.'किसान महापंचायत' को सफल बनाने के लिए किसान संगठनों ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई जगहों पर बैठक आयोजित की थी.महापंचायत से पहले किसान नेता और बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, "हम देश भर में आंदोलन जारी रखने के लिए रणनीतियों पर चर्चा करेंगे."ADVERTISEMENTADVERTISEMENTमुजफ्फरनगर में सुरक्षा बढ़ाई गईराज्य सरकार ने किसान महापंचायत के लिए शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है. मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा, "हमें 70,000 लोगों की भीड़ की उम्मीद है. ऐसी भीड़ को प्रबंधित करने के लिए, बलों की तैनाती एक मानक संचालन प्रक्रिया है."बलों में पीएसी की छह कंपनियां और रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियां और 1,200 पुलिसकर्मी शामिल हैं. सूत्रों ने कहा कि अर्धसैनिक बलों की दस कंपनियां और 4,000 पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जा रहा है.एसएसपी ने कहा कि, "हवाई निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा और 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं."(IANS के इनपुट्स के साथ)(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 05 Sep 2021, 10:59 AM IST...More Related News
