
किसानों के लिए MSP की मांग करते हुए राहुल गांधी का सरकार पर वार- "जीविका अधिकार है, उपकार नहीं!"
NDTV India
राहुल गांधी ने रविवार को किसानों को एमएसपी देने की मांग करते हुए लिखा, जीविका अधिकार है, उपकार नहीं! इससे, पहले उन्होंने शनिवार को किसान का मुद्दा उठाते हुए कहा, देश की सीमा पर जान बिछाते हैं जिनके बेटे, उनके लिए कीलें बिछाई हैं दिल्ली की सीमा पर. अन्नदाता मांगे अधिकार, सरकार करे अत्याचार!
कृषि कानूनों समेत किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी जारी है. खासकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार को कृषि कानून से लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के मुद्दे पर घेरने की कोशिशों में लगी हुई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग करते हुए सरकार पर तंज कसा.More Related News
