
किराएदारों को मिला बड़ी समस्या का समाधान, अब Aadhaar कार्ड में स्थायी पता बदलना हुआ आसान
Zee News
अभी तक किराएदारों को आधार कार्ड में स्थायी पता बदलने में समस्या का सामना करना पड़ता था. UIDAI ने किराएदारों के लिए स्थायी पते में बदलाव के ली एक खास सुविधा शुरू की है.
नई दिल्ली: आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. अगर आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आधार कार्ड नंबर होना बहुत आवश्यक है. सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक साइट पर विजिट करना होगा. इसके बाद आपको 'Address Request (Online)' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर 'Update Address' की विंडो खुलकर सामने आ जाएगी. यहां पर आपको अपना आधार कार्ड दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको अपनी पहचान से जुड़ी निजी जानकारी को अपडेट करना होगा. इसके बाद अगर आप किराएदार हैं, तो आपको रेंट अग्रीमेंट की कॉपी को अपलोड करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. यह OTP दर्ज करते ही आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी. कुछ दिनों बाद आपके आधार कार्ड में स्थायी पता अपडेट हो जाएगा. अभी तक किराएदार अपने आधार कार्ड में स्थायी पते को लेकर काफी परेशान रहते थे. अब UIDAI ने उनकी इस समस्या का हल खोज निकाला है.More Related News
