
किरण मोरे का खुलासा, धोनी को टीम में लाने के लिए गांगुली से की थी बहस, मनाने में 10 दिन लगे
NDTV India
किरण मोरे (Kiran More) ने धोनी के भारतीय टीम में चुने जाने की कहानी सभी के साथ बयां की है. मोरे ने यूट्यूब शो, द कर्टली एंड करिश्मा शो में इस बात का खुलासा किया है कि धोनी (MS Dhoni) को टीम में लाने के लिए उन्हें सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को 10 दिन तक मनाना पड़ा था
भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे (Kiran More) ने धोनी के भारतीय टीम में चुने जाने की कहानी सभी के साथ बयां की है. मोरे ने यूट्यूब शो, 'द कर्टली एंड करिश्मा शो' में इस बात का खुलासा किया है कि धोनी (MS Dhoni) को टीम में लाने के लिए उन्हें सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को 10 दिन तक मनाना पड़ा था. शो में पूर्व चयनकर्ता ने कहा कि, उस समय हमें एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज की तालाश थी. 2003 वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाई थी. ऐसे में जब वर्ल्ड कप खत्म हुआ तो टीम में एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की जरूरत थी. उस समय हमें विकेटकीपर के अलावा पावर-हिटर बल्लेबाज भी चाहिए थे. शो में मोरे ने कहा कि, मेरे साथी ने सबसे पहले धोनी को खेलते देखा था, उसने ही मुझे माही के खेल को देखने के लिए कहा था. मैं उनके खेल को देखने के लिए गया.More Related News
