
किम जोंग-उन का एलान- अमेरिकी विरोध के बावजूद उत्तर कोरियाई 'सेना को अजेय' बनाएंगे
BBC
गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे उत्तर कोरिया के शासक ने क्यों कही है ये बात. उनके लिए सेना को अजेय बनाना क्यों ज़रूरी हो गया है.
उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग-उन ने एलान किया है कि वो अमेरिका की प्रतिकूल नीतियों के बावजूद अपने देश की सेना को 'अजेय' बनाएंगे.
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार किम जोंग-उन ने यह भी कहा कि देश में जो भी हथियार विकसित किए जा रहे हैं, वो आत्मरक्षा के लिए हैं न कि युद्ध शुरू करने के लिए.
उन्होंने ये बयान एक दुर्लभ रक्षा प्रदर्शनी में दिया जहाँ वो अलग-अलग तरह की मिसाइलों से घिरे नज़र आए. इस प्रदर्शनी में कई सैन्य उपकरण और हथियार जैसे कि टैंक और मिसाइलें शामिल थीं.
उत्तर कोरिया ने हाल ही में एक हाइपरसोनिक और एक एंटी-एयरक्राफ़्ट मिसाइल के परीक्षण का दावा किया था.
उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में आयोजित सेल्फ़-डिफ़ेंस 2021 की प्रदर्शनी में दिए भाषण में किम जोंग-उन ने कहा कि उत्तर कोरिया अपने पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया से नहीं लड़ना चाहता.
