
किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की भारत में प्री-बुकिंग 26 मई से होगी शुरू
NDTV India
किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए आएगी और इसकी कीमत रु. 50 लाख के ऊपर होगी.
सबसे पहले हम आपको बता रहे थे कि किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भारत में उतरेगी, और अब हमारे पास पुष्टि है कि दक्षिण कोरियाई कार निर्माता 26 मई को इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप के लिए प्री-बुकिंग शुरू करेगा, जिसकी डिलेवरी जल्द ही शुरू होगी. किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए भारत आएगी और इसे संभवत: सिंगल, फुल-लोडेड ट्रिम में रु.50 लाख से ऊपर पोजिशन किया जाएगा. हालाँकि,किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर सीमित संख्या में भारत में उतारी जाएगी, कंपनी ने पहले साल के लिए केवल 100 इकाइयाँ ही आवंटित की हैं, क्योंकि कंपनी बाजार की प्रतिक्रिया का आकलन करना चाहेगी. हमने हाल ही में किआ EV6 को हैदराबाद में देखा था, जो इसके शायद त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च की ओर इशारा कर रहा था.
