
किआ सेल्टोस का टॉप मॉडल एक्स-लाइन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 17.79 लाख
NDTV India
यह कंपनी के कार लाइन-अप में सेल्टोस का सबसे महंगा वेरिएंट है जो दिखने में आकर्षक है और इसे डार्क थीम पर तैयार किया गया है. जानें कितनी अलग है कार?
किआ इंडिया ने नया सेल्टोस एक्स-लाइन वेरिएंट भारत में लॉन्च किर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 17.79 लाख से शुरू होती है. यह कंपनी के कार लाइन-अप में सेल्टोस का सबसे महंगा वेरिएंट है जो दिखने में काफी आकर्षक है और इसे डार्क थीम पर तैयार किया गया है. सामान्य एसयूवी के मुकाबले एक्स-लाइन को पहली बार मेड-इन-इंडिया -एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट- रंग में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी के नए वेरिएंट को पेट्रोल और डीज़ल दोनों मॉडल में पेश किया है और यह खासतौर पर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जी1.4 टी-जीडीआई 7 डीसीटी और डी1.5 6एटी में पेश किया गया है. सेल्टोस एक्स-लाइन 1.5-लीटर डीज़ल मॉडल की एक्सशोरूम कीमत रु 18.10 लाख तक जाती है.More Related News
