
किआ ने कारेंज की 44,174 यूनिट्स को तकनीकी खामी के चलते रिकॉल करने का ऐलान किया
NDTV India
किआ इंडिया ने इसी साल कारेंज एमपीवी को हमारे बाज़ार में लॉन्च किया था, यह सीधे तौर पर मारुति सुजुकी एक्सएल 6 को टक्कर देती है.
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता किआ इंडिया ने आज अपनी इसी साल भारत में लॉन्च की गई एमपीवी, किआ कारेंज के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के चलते उसे अपडेट करने के लिए 'स्वैच्छिक रिकॉल अभियान' की घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि, "किआ कारेंज में एयर बैग कंट्रोल मॉड्यूल (एसीयू) सॉफ्टवेयर में किसी भी संभावित कमी का निरीक्षण करने के लिए किआ इंडिया द्वारा यह रिकॉल किया जाएगा, जिसमें एमपीवी की 44,174 यूनिट्स को कंपनी वापस मंगाएगी. अभियान की पूरी प्रक्रिया के दौरान ग्राहकों को होने वाली असुविधा को कम करने का पूरा ध्यान भी कंपनी रखेगी."
More Related News
