
किंग कोबरा और मॉनिटर छिपकली के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल, देखें- किसे मिली जीत
ABP News
मध्य केरल के मलयाटोर के अंतर्गत थुंडम रेंज के एक जंगल में किंग कोबरा और मॉनिटर छिपकली के बीच हुई लड़ाई का एक वीडियो वायरल हुआ है.
कोच्चिः कोच्चि से 50 किलोमीटर दूर मध्य केरल के मलयाटोर के अंतर्गत थुंडम रेंज में एक जंगली इलाके में रविवार को किंग कोबरा और मॉनिटर छिपकली के बीच एक दुर्लभ लड़ाई देखी गई. इस दौरान वहां गश्त कर रहे वन अधिकारियों ने इस लड़ाई को कैमरे में कैद कर लिया. जंगल से गुजरने वाली एक सड़क पर सरीसृपों के बीच यह झड़प हुई. थुंडम के वन रेंजर मोहम्मद रफी ने कहा, 'यह बेहद दुर्लभ दृश्य था.' उन्होंने कहा कि उनके सहयोगियों ने इलाके में गश्त के दौरान लड़ाई देखी.
लड़ाई में कोबरा ने मॉनिटर छिपकली को कई बार डंसा
More Related News
