
काले नाग से भी ज्यादा जहरीले हैं इस रंग के सांप, एक का तो बूंद भर जहर 500 लोगों पर भारी
Zee News
Most Dangerous Snakes: आमतौर पर काले सांपो को ज्यादा खतरनाक माना जाता है, लेकिन इनसे भी ज्यादा जहरीले रंगीन सांप होते हैं. ये इतने खतरनाक होते हैं कि इनके काटते ही इंसान की मौत हो जाती है.
नई दिल्ली: सांप दुनिया के सबसे जहरीले जानवरों में से एक है. यह सांप की प्रजाति पर निर्भर करता है कि उसका जहर कितना खतरनाक होगा. आमतौर पर काले नाग को सबसे खतरनाक बताया जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है, सबसे ज्यादा जहरीले वो सांप होते हैं जो चितकाबरे होते हैं. यानी जिनमें अलग-अलग रंग की धारियां होती हैं. चलिए जानते हैं इन सापों के बारे में.
More Related News
