
कार बिक्री मई 2022: होंडा कार्स इंडिया ने घरेलू बाजार में बेचे 8,188 वाहन
NDTV India
कंपनी के निर्यात में काफी वृद्धि हुई है, क्योंकि होंडा कार्स इंडिया ने मई 2022 में 1,997 कारों का निर्यात किया जो मई 2021 में निर्यात हुई 385 इकाइयों की तुलना में 418.7 प्रतिशत की वृद्धि थी.
होंडा कार्स इंडिया ने मई 2022 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है, और पिछले महीने, कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 8,188 इकाई रही. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 2,032 कारों की बिक्री हुई थी, यानि इस बार 302.95 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. होंडा का कहना है कि हालांकि कागज पर संख्या अच्छी दिखती है, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पिछले साल की इस अवधि के दौरान, देश में महामारी की दूसरी लहर के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था.
More Related News
