
कार बिक्री अगस्त 2021: होंडा कार्स इंडिया ने सालाना 49 प्रतिशत घरेलू वृद्धि दर्ज की
NDTV India
महीने-दर-महीने के आधार पर, कंपनी ने जुलाई 2021 में बेची गई 6,055 इकाइयों की तुलना में 85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
होंडा कार्स इंडिया ने अगस्त 2021 में 11,177 कारों की घरेलू बिक्री के साथ 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 7,509 इकाईयों की बिक्री की थी. वहीं महीने-दर-महीने के आधार पर, कंपनी ने जुलाई 2021 में बेची गई 6,055 इकाइयों की तुलना में 85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. पिछले महीने कंपनी ने नई लॉन्च की गई अमेज़ फेसलिफ्ट और 2020 होंडा सिटी की अच्छी मांग देखी है. होंडा अमेज को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया है.More Related News
