कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह का दावा, काबुल विस्फोट तालिबान और ISIS की मिलीभगत का तनीजा
Zee News
तालिबान (Taliban) ने काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) हुए हमले की निंदा की है और इस हमले में अपने हाथ होने से इनकार किया है.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) के दारुल हुकूमत काबुल (Kabul) में स्थित हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hamid Karzai International Airport) के बाहर गुरुवार शाम दो आत्मघाती हमले हुए, जिसके नतीजे में अब तक 73 लोगों की मरने की तसदीगक की जा चकी है, जबकि 200 से ज्यादा ज़ख्मी हुए हैं. दहशतगर्द तंज़ीम इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के खुरासान ग्रुप ने इन महलों की जिम्मेदारी कुबूल की है. Every evidence we have in hand shows that IS-K cells have their roots in Talibs & Haqqani network particularly the ones operating in Kabul. Talibs denying links with ISIS is identical/similar to denial of Pak on Quetta Shura. Talibs hv leanred vry well from the master. वहीं, अब अफगानिस्तान (Afghanistan) के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने काबुल में हुए धमाकों के लिए तालिबान और हक़्क़ानी नेटवर्क को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि तालिबान और खुरासान ग्रुप के एक दूसरे से तअल्लुकात हैं. — Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2)विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के विजन को पेश किया. साथ ही कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने ईरान-इजरायल युद्ध पर भी बयान दिया और कहा कि इन दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष पर मोदी सरकार की पैनी नजर है. साथ ही उन्होंने मणिपुर में चल रहे संघर्ष पर भी विचार प्रकट किया.
Abhinav Arora: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा के लिए कही बड़ी बात, बोले- बहुत मूर्ख लड़का है...
Swami Rambhadracharya Abhinav Arora Viral Video: स्वामी रामभद्राचार्य और अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें स्वामी रामभद्राचार्य अभिनव को मंच से नीचे उतरने के लिए कह रहे हैं. अब इस पर स्वामी रामभद्राचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार को रैली के दौरान हमला किया गया. वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल पर हमले को कोशिश का बड़ा आरोप लगाया. AAP ने कहा कि दिल्ली में विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान बीजेपी के गुंडों ने हमला किया. भाजपा के गुंडे अरविंद केजरीवाल के पास तक पहुंचे. पुलिस ने भाजपा के गुंडों को नहीं रोका.