
काम के दौरान यूजर की जेब में फटा OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन, कंपनी ने दी ये सफाई
ABP News
ट्विटर पर एक यूजर ने OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने का दावा किया है. वहीं कंपनी का कहना कि यूजर की तरफ से टेस्टिंग के लिए उन्हें फोन नहीं दिया गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अपने OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन के विस्फोट होने का दावा किया है. यूजर ने बताया कि काम के दौरान उन्हें उनकी जेब में कुछ गर्म महसूस हुआ और चेक करने पर पता चला कि फोन में से धुंआ निकल रहा है. जिसके बाद उन्होंने अपना कोट उतार कर फेंक दिया. वहीं वनप्लस ने यूजर से विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए यूजर से फोन मांगा, जिसे देने से यूजर ने मना कर दिया. 'काम के दौरान हुआ विस्फोट'दरअसल गौरव गुलाटी नाम के यूजर ने हाल ही में ट्विटर पर लिखा कि यह घटना उनके ऑफिस में उस वक्त हुई, जब वह काम कर रहे थे और इससे उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है. गुलाटी ने लिखा, "मैं जल गया हूं और विस्फोट के जहरीले धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही है." उन्होंने कहा, "अभी मैं सदमे में हूं और सलाह के अनुसार इलाज करा रहा हूं और इस फोन विस्फोट के बारे में बहुत जल्द मीडिया चैनलों को जानकारी दूंगा. अगर आपके पास भी ये मोबाइल है तो आप सभी सुरक्षित रहें." उन्होंने यह भी दावा किया कि कथित घटना के कारण उनकी सुनने और देखने की क्षमता भी प्रभावित हुई है.More Related News
