काबुल में अमेरिका ने सुसाइड बॉम्बर पर दागा रॉकेट, टोक्यो पैरालिंपिक में निषाद कुमार ने जीता सिल्वर और पीएम ने की 'मन की बात', बड़ी खबरें
ABP News
Top News: काबुल में एयरपोर्ट के पास एक रिहाइशी इलाके में अमेरिका की सेना ने सुसाइड बॉम्बर को मार गिराया.
1. काबुल में एयरपोर्ट के पास एक रिहाइशी इलाके में अमेरिका की सेना ने सुसाइड बॉम्बर को मार गिराया. यूएस सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता बिल अर्बन ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों ने आज काबुल में एक वाहन पर मानव रहित हवाई हमला किया, जिससे हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ISIS-K का खतरा समाप्त हो गया. अमेरिका ने किसी नागरिक के हताहत होने की जानकारी नहीं दी है. https://bit.ly/3yor3Jv 2. टोक्यो में खेले जा रहे पैरालिंपिक खेलों में भारत के निषाद कुमार ने इतिहास रच दिया. निषाद कुमार ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने पुरूषों की ऊंची कूद टी46 स्पर्धा में एशियाई रिकार्ड के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. कुमार ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकार्ड बनाया और दूसरे स्थान पर रहे. उनका मुकाबला अमेरिका के 2 एथलीट से था. https://bit.ly/3BhkRooMore Related News