कानपुर: मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने छोड़ा, जानें क्या है मामला
ABP News
कानपुर में मुस्लिम युवक की पिटाई के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को पुलिस ने दबाव के बाद छोड़ दिया. देर रात हिंदूवादी संगठनों ने डीसीपी ऑफिस के बाहर धरना भी दिया था.
Kanpur News: कानपुर में धर्मांतरण के आरोपी की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस के सामने पहले आरोपी को पीटा गया. पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही. फिर पुलिस ने जैसे-तैसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन हिंदूवादी संगठनों के दबाव के कारण उन्हें छोड़ दिया. डीसीपी दफ्तर के बाहर हंगामापुलिस ने गुरुवार शाम बजरंग दल के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने डीसीपी दक्षिण के कार्यालय का घेराव कर दिया. उन्होंने डीसीपी के कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्रीराम के नारे लगाए. रात करीब 1 बजे तक कार्यकर्ता डीसीपी का कार्यालय घेरे रहे. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने पकड़े गए तीनों कार्यकर्ताओं को छोड़ने का आश्वासन दिया. तब धरने पर बैठे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता वापस लौटे.More Related News