
काइनेटिक ने लूना के इलेक्ट्रिक-मॉडल के लिए चेसिस और पार्ट्स का निर्माण शुरू किया
NDTV India
ई-लूना काइनेटिक के मूल लूना मोपेड पर आधारित होगी, जिसे भारत में पहली बार आधी सदी पहले लॉन्च किया गया था.
काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (केईएल) ने घोषणा की है कि उसने आने वाली काइनेटिक ई-लूना के चेसिस और अन्य पार्ट्स का निर्माण शुरू कर दिया है. ब्रांड की प्रतिष्ठित लूना मोपेड के इलेक्ट्रिक अवतार का निर्माण काइनेटिक ग्रीन ब्रांड के तहत आने वाले महीनों में शुरू होने की उम्मीद है साथ ही बिक्री की जाएगी. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए पार्ट्स के निर्माण की घोषणा काइनेटिक ग्रुप द्वारा परियोजना के साथ शुरू होने की घोषणा के एक साल बाद की गई है.
More Related News
