
कांवड़ियों को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस तैयार, बॉर्डर पर विशेष निगरानी
ABP News
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा स्थगित होने के बाद पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है और सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है.
Kanwar Yatra 2021: सावन के महीने में हर साल होने वाली कांवड़ यात्रा कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर उत्तराखंड में लगातार दूसरे साल भी नहीं हो पायेगी. 25 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड सरकार ने स्थगित करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्रवाई हेतु अनुरोध किया जाय ताकि वैश्विक महामारी को रोकने में सफल हो सकें. मुख्यमंत्री द्बारा पुलिस और प्रशासन की हाई लेवल मीटिंग के बाद उत्तराखंड पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है. पुलिस ने राज्य की सीमाओं पर चाक चौबंद व्यवस्था शुरू कर दी है. सीमाओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई कांवड़िया उत्तराखंड में आता है तो पुलिस की ओर सख्ती बरतते हुए कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.More Related News
