
कांग्रेस ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और उनके चाचा पर वैक्सीन से कमाई का आरोप लगाया, FIR दर्ज करने की मांग
ABP News
कांग्रेस ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और उनके अंकल रवि सुब्रमण्यम पर वैक्सीन के जरिए पैसा बनाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक ऑडियो टेप का हवाला देते हुए तेजस्वी और विधायक रवि सुब्रमण्यम की सदस्यता को तुरंत रद्द करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने करने की मांग की.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और उनके अंकल रवि सुब्रमण्यम पर वैक्सीन के जरिए पैसा बनाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उन्हें सांसद और विधायक के पद से हटाने की मांग भी की. हालांकि बीजेपी नेताओं ने इस आरोप से इनकार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को आरोप लगाया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लीक हुए एक ऑडियो टेप के अनुसार, सुब्रमण्यम ने कर्नाटक के एक निजी अस्पताल में प्रति वैक्सीन 700 रुपये की रिश्वत ली. उन्होंने आरोप लगाया कि सूर्या विज्ञापनों में अस्पताल का प्रचार करते नजर आ रहे हैं.More Related News
