
कांग्रेस ने धनखड़ को लिखा: इस सरकार से पहले किसी ने न्यायपालिका के कामकाज में दख़ल नहीं दिया
The Wire
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की न्यायपालिका से जुड़ी टिप्पणी को 'अनुचित' कहे जाने के बाद पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने धनखड़ को लिखे पत्र में कहा कि मौजूदा सरकार ने न्यायपालिका के कामकाज में दख़ल के साथ न्यायिक नियुक्तियों की प्रक्रिया बदलने का प्रयास भी किया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा सोनिया गांधी की न्यायपालिका से जुड़ी टिप्पणी को ‘अनुचित’ करार दिए जाने के बाद शुक्रवार को धनखड़ को पत्र लिखकर कहा कि आज लोकतंत्र में नहीं, बल्कि उच्च संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों में विश्वास की कमी है. Chairman of the Rajya Sabha has issued a statement yesterday taking exception to a mere mention of fact by Chairperson of the Congress Parliamentary Party in her address to Congress MPs. As Chief Whip of the Congress Party in the Rajya Sabha here is my response to that statement. pic.twitter.com/eLxE9qrIdG
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी के संसदीय दल की बैठक में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार सुनियोजित ढंग से न्यायपालिका को कमज़ोर करने का प्रयास कर रही है. — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 23, 2022
उन्होंने यह भी कहा था कि मंत्रियों और ऊंचे संवैधानिक पद पर बैठे लोगों की न्यायपालिका पर टिप्पणियां सुधार का उचित सुझाव देने का प्रयास नहीं, बल्कि जनता की नज़र में न्यायपालिका की प्रतिष्ठा कम करने की कोशिश हैं.
इसके बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को सोनिया गांधी के बयान को पूरी तरह से ‘अनुचित’ बताते हुए राजनीतिक दलों के नेताओं से आग्रह किया था कि वे उच्च संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों पर पक्षपात करने का आरोप न लगाएं.
