
कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में पार्टी का नया नारा- 'भारत जोड़ो'
BBC
संगठन में रिक्त पदों पर तय समय में न्युक्ति, पदयात्रा निकलने, मंडल कांग्रेस कमेटी का गठन करने, एक व्यक्ति एक पद नियम लागू करने, युवाओं की पचास फीसदी भागीदारी सुनिश्चित करने, नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने समेत कई निर्णय लिए गए हैं.
कांग्रेस के नव संकल्प शिविर (चिंतन शिविर) में पूरी तरह से संगठन मज़बूती और युवाओं पर फोकस रहा.
शिविर में कांग्रेस ने साल 2022 के लिए नया नारा दिया है 'भारत जोड़ो'.
उदयपुर में हुए कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर (चिंतन शिविर) में संगठन को मजबूत करने के लिए 430 नेताओं ने मंथन किया. पार्टी की ओर से गठित छह कमेटियों ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी.
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में रिपोर्ट पर चर्चा के बाद कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है.
संगठन में रिक्त पदों पर तय समय में न्युक्ति, पदयात्रा निकलने, मंडल कांग्रेस कमेटी का गठन करने, एक व्यक्ति एक पद नियम लागू करने, युवाओं की पचास फीसदी भागीदारी सुनिश्चित करने, नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने समेत कई निर्णय लिए गए हैं.
