
कांग्रेस का 'करारा' जवाब, भ्रम में हैं ओवैसी, राहुल के सामने जमानत बचाना मुश्किल हो जाएगा
Zee News
Congress hitbacks Asaduddin Owaisi: कांग्रेस के सीनियर लीडर राशिद अल्वी कहा है- ओवैसी खुद को लेकर बड़े भ्रम में हैं. कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में चुनाव जीतने जा रही है. राहुल गांधी हाल में तेलंगाना गए थे और वहां एक रैली की थी. उस रैली में लाखों की भीड़ एकत्रित हुई थी. इसलिए ओवैसी को किसी घमंड में नहीं रहना चाहिए. उन्हें लगता है कि राहल वहां से चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं, इसीलिए वो सीना ठोंक रहे हैं. जिस दिन वो जान जाएंगे कि राहुल गांधी हैदराबाद से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, वो सीना ठोंकना बंद कर देंगे.
नई दिल्ली. AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी द्वारा राहुल गांधी को खुली चुनौती देने पर कांग्रेस ने 'करारा' जवाब दिया है. कांग्रेस के सीनियर लीडर राशिद अल्वी ने कहा है कि 'ओवैसी बहुत बड़े भ्रम में हैं, अगर राहुल चुनाव लड़ने हैदराबाद की जमीन पर पहुंच गए तो उनका (ओवैसी) का जमानत बचाना मुश्किल हो जाएगा.' दरअसल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रचार में अब सरगर्मी आती जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को ओवैसी के एक बयान ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है और कांग्रेस की तरफ से इसका जवाब दिया गया है. | On AIMIM chief Asaduddin Owaisi's challenge to Rahul Gandhi, Congress leader Rashid Alvi says, "Owaisi has a misconception about himself. If Rahul Gandhi contests from Hyderabad, Owaisi will find it difficult to save his deposit...Congress party is going to form Govt in… | Hyderabad, Telangana: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says "I am challenging your leader (Rahul Gandhi) to contest elections from Hyderabad and not Wayanad. You keep giving big statements, come to the ground and fight against me. People from Congress will say a lot of…
— ANI (@ANI)

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









