
कश्मीर में सिख लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, एलजी मनोज सिन्हा से मिले मनजिंदर सिरसा
ABP News
मनजिंदर सिंह सिरसा दो सिख लड़कियों के जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए कल श्रीनगर में धरना दिया था. सिरसा का आरोप है कि श्रीनगर में पिछले एक महीने के दौरान चार सिख लड़कियों का जबरन धर्मांतरण किया गया है. सिख नेताओं ने जम्मू कश्मीर में भी लवजेहाद कानून की तर्ज पर कानून बनाने की मांग की है. इस मामले को लेकर दिल्ली में भी सिख संगठनों ने भी प्रदर्शन किया है.
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में सिख लड़कियों के जबरन धर्मांतरण को लेकर राजनीति गरमायी हुई है. अकाली दल नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस मामले में जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात कर शिकायत की. मुलाकात के बाद सिख नेताओं ने कहा कि प्रशासन की तरफ से भरोसा दिया गया है कि जिन लड़कियों का धर्मांतरण करवाया गया है उन्हें परिवारों को वापस लौटाया जाएगा. सिख नेताओं ने यह भी कहा कि उप राज्यपाल ने कश्मीर घाटी में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भी भरोसा दिया है. मनजिंदर सिंह सिरसा दो सिख लड़कियों के जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए कल श्रीनगर में धरना दिया था. सिरसा का आरोप है कि श्रीनगर में पिछले एक महीने के दौरान चार सिख लड़कियों का जबरन धर्मांतरण किया गया है. सिख नेताओं ने जम्मू कश्मीर में भी लवजेहाद कानून की तर्ज पर कानून बनाने की मांग की है. इस मामले को लेकर दिल्ली में भी सिख संगठनों ने भी प्रदर्शन किया है.More Related News
