
कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा कदम
Zee News
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द अच्छी खबर मिल सकती है. केंद्र सरकार पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme-OPS) को लेकर लंबे समय से चली आ रही कर्मचारियों की मांग पर विचार कर रही है.
नई दिल्लीः पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द अच्छी खबर मिल सकती है. केंद्र सरकार पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme-OPS) को लेकर लंबे समय से चली आ रही कर्मचारियों की मांग पर विचार कर रही है. इससे कर्मचारियों की उम्मीद भी जग उठी है. सरकार ने कानून मंत्रालय से पुरानी पेंशन योजना को लेकर राय मांगी है.
सरकार ने कानून मंत्रालय से मांगी राय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के अनुसार, पुरानी पेंशन के मुद्दे पर कानून मंत्रालय से राय मांगी गई है. मंत्रालय का जवाब आने का इंतजार है. इसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा.
