
कर्नाटक में कोरोना के मामलों में चौंकाने वाला उछाल, कल की तुलना में 34% अधिक केस आए सामने
NDTV India
कर्नाटक और राजधानी बेंगलुरु में आज कोविड के मामलों में भारी उछाल दर्ज किया गया है. राज्य में आज 2,052 नए मामले दर्ज किए गए जो कल के 1,531 के मुकाबले 34 प्रतिशत अधिक है.
कर्नाटक और राजधानी बेंगलुरु में आज कोविड के मामलों में भारी उछाल दर्ज किया गया है. राज्य में आज 2,052 नए मामले दर्ज किए गए जो कल के 1,531 के मुकाबले 34 प्रतिशत अधिक है. कैपिटल सिटी में 505 मामले दर्ज किए गए जो कल की 376 की गिनती से भी 34 प्रतिशत अधिक है. राज्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 23,253 है. राज्य की सकारात्मकता दर आज 1.37 प्रतिशत थी. राज्य में आज 1,48,861 नमूनों की जांच हुई है.More Related News
