
कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद: बेलगावी में कथित रूप से कन्नड़ झंडा लहराने पर छात्र को पीटा
The Wire
ऐसी खबरें हैं कि कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद के केंद्र बेलगावी ज़िले के एक कॉलेज में एक छात्र को कर्नाटक का झंडा फहराने के बाद मराठी-भाषी छात्रों द्वारा कथित तौर पर पीटा गया. सीमा विवाद के मद्देनज़र बेलगावी ज़िले में सुरक्षा सख़्त कर दी गई है.
कॉलेज में हुए विवाद के संबंध में हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बेलगावी के गोगटे कॉमर्स कॉलेज के एक छात्र को कर्नाटक का झंडा लहराने के बाद अन्य छात्रों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाते हुए देखा जा सकता था.
हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पुलिस के पास इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि वास्तव में हिंसा क्यों हुई.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि यह मुद्दा संगीत पर थिरकने के दौरान छात्रों का एक-दूसरे के पैरों पर चढ़ जाने का है, जो टकराव का कारण हो सकता है. जांच पूरी होने के बाद हम स्पष्ट कर पाएंगे.’
हालांकि, एनडीटीवी ने बताया है कि पीड़ित नाबालिग छात्र (प्री यूनिवर्सिटी (कक्षा 12) के दूसरे वर्ष का छात्र) को पुलिस द्वारा बताया गया था कि उसे ऐसे समय में झंडा लहराकर विवाद को नहीं भड़काना चाहिए था, जब सीमा रेखा पर विवाद तीव्र है.
