
'करोड़ों का घोटाला करने वाले उद्योगपतियों पर नहीं चलती दिल्ली की कलम', केंद्र पर Rakesh Tikait का हमला
ABP News
Rakesh Tikait News: राकेश टिकैत ने कहा कि अगर किसान या मजदूर कुछ रुपये न चुका पाए तो आत्महत्या की स्थिति बन जाती है. उन्होंने कहा, जो करोड़ों का घोटाला करते हैं, उन पर केंद्र सरकार कोई एक्शन नहीं लेती.
Rakesh Tikait Attacks Modi Govt: किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि अगर किसान या मजदूर कुछ रुपये न चुका पाए तो आत्महत्या की स्थिति बन जाती है. उन्होंने कहा, जो करोड़ों का घोटाला करते हैं, उन पर केंद्र सरकार कोई एक्शन नहीं लेती.
ट्वीट में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा, किसान-मजदूर अगर चंद रुपये न चुका पाए तो जमीन कुर्की और आत्महत्या की स्थिति बन जाती है. वहीं, करोड़ों का घोटाला करने वाले उद्योगपतियों पर दिल्ली की कलम नहीं चलती. किसानों- मजदूरों के साथ चमकीली कोठियों में बैठे हुक्मरानों की कलम छल करती है.
