
''करदाता हो रहे परेशान'' : नए I-T Portal में तकनीकी गड़बड़ियों को लेकर इन्फोसिस से बोलीं वित्त मंत्री
NDTV India
वित्त मंत्री ने नए पोर्टल में हितधारकों (stakeholders) को आ रही परेशानियों को लेकर चिंता का इजहार किया. इन्फोसिस से बिना समय गंवाए सभी मुद्दों का हल तलाशने, सर्विस सुधारने और शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर हल करने को कहा गया क्योंकि इसके कारण करदाताओं को परेशान होना पड़ा है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इन्फोसिस अधिकारियों (Infosys officials) के साथ बैठक के दौरान नए आयकर पोर्टल (New Income-Tax portal) में तकनीकी गड़बड़ियों को लेकर निराशा जताई है. वित्त मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया है कि निर्मला सीतारमण ने इन्फोसिस से, जिसका प्रतिनिधित्व इसके प्रमुख सलित पारेख और वरिष्ठ कार्यकारी प्रवीण राव ने किया, से पोर्टल को अधिक यूजर फ्रेंडल बनाने को कहा है. बयान में कहा गया है, वित्त मंत्री ने नए पोर्टल में हितधारकों (stakeholders) को आ रही परेशानियों को लेकर चिंता का इजहार किया. इन्फोसिस से बिना समय गंवाए सभी मुद्दों का हल तलाशने, सर्विस सुधारने और शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर हल करने को कहा गया क्योंकि इसके कारण करदाताओं को परेशान होना पड़ा है.More Related News
