
करण कुंद्रा के पिता ने तेजस्वी को मान लिया है अपनी बेटी, दोनों की केमिस्ट्री पर मां ने कही ये बात
ABP News
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का म्यूजिक वीडियो हाल ही में रिलीज हुआ है. उनके गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है.
बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. दोनों की मुलाकात रियलिटी शो में हुई थी और दोनों को वहीं एक-दूसरे से प्यार हो गया था. शो के बाद भी दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. तेजस्वी प्रकाश ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की है और करण दूसरे रनरअप रहे थे. बिग बॉस के बाद से तेजस्वी नागिन 6 में नजर आ रही हैं करण कई प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं. दोनों का हाल ही में म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. करण और तेजस्वी का म्यूजिक वीडियो देखने के बाद करण के माता-पिता का रिएक्शन सामने आया है.
करण के पिता से बहुत बनती है तेजस्वी कीकरण के पिता ने तेजस्वी के बारे में बात की है. जब फोटोग्राफर्स ने करण और तेजस्वी के बारे में पूछा तो उनके पिता ने कहा तेजस्वी मेरी बेटी है. वो मेरा दिल है. इस पर करण कहते हैं कि पापा और तेजस्वी की बहुत बनती है.
