
कम कीमत में मिल रही हैं ये Electric Car, जानिए फीचर्स
ABP News
अगर आप इन दिनों इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बेहतरीन विकल्पों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. यह कारें दमदार बैटरी से लैस हैं.
Top Electric Cars: इन दिनों देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दुनियाभर की तमाम कार निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर जोर दे रही हैं. आज आपको कुछ ऐसी ही इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आम आदमी के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं. यह इलेक्ट्रिक कारें जबरदस्त फीचर से लैस हैं. एक बार फुल चार्ज करने पर आप इनसे 200 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कर सकते हैं. Tata Tigor EVटाटा की टिगोर कार इलेक्ट्रिक वैरिएंट में काफी पसंद की जाती है. यह बजट कैटेगरी में सबसे ज्यादा पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है. इसमें 21.5 kWh की बैटरी दी गई है जो 12 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. एक बार फुल चार्ज करने पर आप इस कार को 215 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 12.60 लाख रुपये है.More Related News
