
कमांडर बलविंदर सिंह संधू हत्या मामला, एनआईए ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
ABP News
शौर्य चक्र विजेता कमांडर बलविंदर सिंह संधू की हत्या के बाद जब जांच एजेंसियों को इनके बारे में पता चला तो यह दोनों अपने ठिकानों से भाग निकले थे और इधर-उधर छुपते हुए घूम रहे थे.
नई दिल्ली: शौर्य चक्र विजेता कमांडर बलविंदर सिंह संधू की हत्या के मामले में दो भागे हुए आरोपियों को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोप है कि पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर बलविंदर सिंह की हत्या की गई थी. एनआईए इस मामले में पहले भी कुछ लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट के सामने पेश कर चुका है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने पूछताछ के लिए 4 दिन की एनआईए रिमांड पर भेजा है जिससे पूरे षडयंत्र का पर्दाफाश हो सके.More Related News
